देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को चंपावत जनपद में कोरोना संक्रमित युवक की पहली मौत हुई। युवक का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। मंगलवार सुबह युवक ने अंतिम सांस ली। अब तक सूबे में सात मौत हो चुकी है। वहीं, राज्यभर में बीते रोज 52 नए मरीज सामने आए हैं तो अस्पतालों में भर्ती 120 मरीज स्वस्थ होकर घर भी लौटे हैं। एक दिन में इतनी संख्या में पहली बार कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं। इनमें सर्वाधिक 86 मरीज नैनीताल में ठीक हुए हैं।
चम्पावत में कोरोना संक्रमित युवक की मौत
चम्पावत जनपद में कोरोना से मौत होने का पहला मामला सामने आया है। मंगलवार सुबह उपचार के दौरान लोहाघाट के डेंसली निवासी युवक की मौत हो गई। युवक का 25 मई से रात्रि में सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। लोहाघाट ब्लॉक के डेंसली निवासी 40 वर्षीय युवक बीती 18 मई को महाराष्ट्र से आया था। जिसे प्राथमिक विद्यालय डेंसली में क्वारंटाइन किया गया था। 24 मई को उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसे संयुक्त चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल आइसोलेट किया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे शाम को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। तभी से उसका एसटीएच में उपचार चल रहा था। सीएमएस डॉ. आरके जोशी ने बताया कि सोमवार सुबह तक उसकी तबीयत ठीक थी। उसे आइसीयू से बाहर आ गया था। लेकिन रात्रि में तबीयत खराब होने के बाद मंगलवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। युवक के शव को लाने की कार्रवाई चल रही है।
संक्रमितों में सबसे ज्यादा 21 मामले जिला चंपावत से हैं। जबकि देहरादून में 9, हरिद्वार में 8, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर में पांच और नैनीताल में तीन लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना के 960 मामले आ चुके हैं। इनमें 224 स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में 727 एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमित छह लोगों की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा तीन मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।