हाइकोर्ट के आदेश को लेकर कांग्रेस ने की सीएम के इस्तीफे की मांग

0
218

देहरादून। कांग्रेस ने हाइकोर्ट के आदेश को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे की मांग की है। प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एक स्वर में राज्य सरकार, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर भी निशाना साधा। पार्टी प्रतिनिधिमंडल इस मामले में राज्यपाल से मुलाकात करेगा, तमाम नेताओं ने एलान किया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का इस्तीफा होने तक आन्दोलन जारी रखा जायेगा। मीडिया से मुखातिब इन नेताओं ने सरकार के जीरो टॉलरेंस पर भी सवाल दागे।

बता दें कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आज प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने पिथौरागढ़, बागेश्वर, डीडीहाट के जिला अध्यक्ष एवं विधायक, पूर्व विधायक, जिला व विधासभा प्रभारी अनुसांगिक संगठन, विभाग एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, पीसीसी सदस्य, विधानसभा प्रत्याशी 2017, ब्लाक अध्यक्ष, जिला में निवास करने वाले एआईसीसी व पीसीसी के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, सह प्रभारी राजेश धर्माणी, राष्ट्रीय सचिव व मंगलोर विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी मौजूद रहे। कुमांऊं व गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों के पदाधिकारियों के साथ दिनभर बैठकों का दौर चला।

LEAVE A REPLY