हाकम सिंह की संपत्ति की हरिद्वार में चल रही तलाश, एसटीएफ जुटा रही है जानकारी

0
76

हरिद्वार: उत्तराखंड अधीनस्थ कर्मचारी चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा में सामने आए गड़बड़झाले में जेल गए हाकम सिंह की संपत्ति की हरिद्वार में भी तलाश चल रही है।

एसटीएफ की एक टीम कई दिन से हरिद्वार में हाकम की संपत्ति का पता लगाने में जुटी है। दरअसल, एसटीएफ को पता चला है कि ज्वालापुर में हाईवे के आसपास एक संपत्ति में हाकम की हिस्सेदारी है। यदि पड़ताल में यह बात सच साबित होती है, तो संपत्ति पर सरकार की गाज गिरनी तय है।

40 से अधिक आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी एसटीएफ
चर्चित नकल मामले में हाकम सिंह सहित 40 से अधिक आरोपितों को उत्तराखंड एसटीएफ गिरफ्तार कर चुकी है। उत्तर प्रदेश सरकार की बुल्डोजर कार्रवाई की तर्ज पर हाकम के रिसार्ट पर भी कार्रवाई हुई है। पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी के अलावा हरिद्वार में भी हाकम सिंह की संपत्ति होने की जानकारी एसटीएफ को मिली है, इसलिए एक टीम हरिद्वार में हाकम की संपत्ति खोजने में जुटी है।

रानीपुर झाल के पास एक संपत्ति में हाकम की हिस्सेदारी की जानकारी मिलने के बाद एसटीएफ सक्रिय हो गई। एक टीम ने हरिद्वार तहसील में भी इस बारे में जानकारी जुटाई है। चूंकि यह पड़ताल सीएम के निर्देश पर शासन की ओर से की जा रही है, इसलिए हरिद्वार में आधिकारिक रूप से कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ बोलने को तैयार नहीं है। अलबत्ता, यह तय है कि हरिद्वार में हाकम की संपत्ति निकलती है तो कई लोग जांच की जद में आएंगे। संपत्ति जब्त होने से लेकर ध्वस्तीकरण जैसी कार्रवाई भी हो सकती है।

LEAVE A REPLY