त्योहारों में कॅरोना को लेकर सतर्कता

0
255

उत्तराखंड में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में राज्य सरकार और प्रशासन अब इसको लेकर गंभीर नजर आ रहा है यही वजह है कि त्योहारों के मौके पर करोना को लेकर अलग से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है राजधानी देहरादून में जिलाधिकारी ने त्योहारों के मद्देनजर भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बाजारों में खासतौर पर भीड़ भाड़ वाले इलाकों में कॅरोना को लेकर सख्ती बरतने और और नियमो का पालन ना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। क्योंकि त्योहारों पर बाजार में भारी भीड़ है ऐसे में अगर लापरवाही बरती गई तो कोरोना को रोकना मुश्किल हो जाएगा।

वही त्योहारों को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अब सजग नजर आ रहा है। पुलिस ने भी ट्रैफिक व्यवस्था और बाजारों में बढ़ रही भीड़ के मद्देनजर कार्यवाही शुरू कर दी है एसएसपी देहरादून की माने तो ट्रैफिक व्यवस्था के साथ-साथ बाजारों में इस बात का ख्याल रखा जा रहा है कि लोग कोरोना के चलते भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही कामकाज करें। मास्क का इस्तेमाल करें और बेवजह दुकानों पर भीड़ ना लगाएं अगर ऐसा होता है तो पुलिस ऐसे लोगों पर सख्ती के साथ कार्रवाई करेगी।

हारों के मौके पर बाजारों में भीड़ होना लाजमी है लेकिन बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन और पुलिस को सख्ती भी करनी होगी नहीं तो कोराना वायरस को रोकना मुश्किल हो जाएगा यही वजह है की प्रशासन और पुलिस बाजारों में लगातार मॉनिटरिंग कर रहा है.

LEAVE A REPLY