हिमजन कल्याण सभा के सदस्यों ने चोरी की घटनाएं न खुलने पर प्रभारी कोतवाल का किया घेराव

0
207

देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में हुई चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होने पर हिमजन कल्याण सभा के आक्रोशित सदस्यों ने कोतवाली में प्रभारी कोतवाल का घेराव कर आक्रोश जताया। सभा के सदस्यों ने चोरी की घटनाओं के शीघ्र खुलासे की मांग की।

हिमजन कल्याण सभा के सदस्यों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा अगस्त माह से लेकर फरवरी के बीच क्षेत्र में कई बड़ी चोरी की घटनाएं घटी, लेकिन अभी तक एक भी घटना का खुलासा नहीं हो पाया है। उन्होंने प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी से चोरी की इन तमाम घटनाओं के खुलासे की मांग की। इसके साथ ही कोतवाली क्षेत्र में फिलहाल के दिनों में घट रही घटनाओं पर रोक लगाने के लिए गश्त भी बढ़ाने की मांग उन्होंने की।

प्रभारी कोतवाल ने सभा के सदस्यों को घटनाओं के शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है। घेराव करने वालों में जगदीश चंद्र, बेलीराम ठाकुर, सोहन सिंह, कृष्ण चंद लखरवाल, अनुज गुलेरिया, विजय कुमार, पंचम सिंह, प्रभात कुमार, सुरेंद्र सिंह, कर्म सिंह, सरला देवी, सोनू, पूनम, चंद्रेश कुमारी आदि शामिल रहे।

इन घटनाओं का नहीं हुआ पर्दाफाश

18 अगस्तः पश्चिमीवाला स्थित सुरेश कुमार के घर पर हुई चोरी।

18 अगस्तः पृथ्वीपुर स्थित प्रीतम सिंह के घर पर हुई चोरी।

13 फरवरीः पृथ्वीपुर स्थित विजय कुमार के घर पर हुई चोरी।

23 दिसंबरः बादामावाला स्थित पंचम सिंह के घर पर हुई चोरी।

14 मार्चः हरिपुर ढकरानी में नरेश चंद के जनरल स्टोर में नगदी चोरी।

ग्राम प्रधान के घर चोरी मामले में कई संदिग्धों से पूछताछ

थाना सेलाकुई अंतर्गत बडोवाला ग्राम प्रधान के घर हुई चोरी के मामले में पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के लोगों व संदिग्ध लोगों से पूछताछ की। इसके अलावा पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। बता दें कि 16 मार्च को बडोवाला के ग्राम प्रधान सुमित वर्मा के बंद घर में चोरों ने उस समय जेवरात चोरी कर लिए थे, जब ग्राम प्रधान किसी काम से देहरादून गए थे और परिवार भाऊवाला में मेडिकल स्टोर पर था।

चोरों पर जाते वक्त लोगों ने पत्थर भी फेंके थे, लेकिन बाइक सवार चोर भाग निकले थे। थानाध्यक्ष विपिन बहुगुणा ने घटनास्थल के आसपास रहने वालों से चोरों का हुलिया जानने को पूछताछ की। बगैर सत्यापन के क्षेत्र में रह रहे बाहरी लोगों को चिन्हित किया। पुलिस ने चोरी खोलने के लिए पुराने चोरों की कुंडली भी खंगालनी शुरू कर दी है। कई संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर सेलाकुई पुलिस ने पूछताछ की।

भाऊवाला क्षेत्र के गांव सुनसान स्थानों पर बसे होने के कारण थानाध्यक्ष बहुगुणा ने लोगों से अपील की कि यदि वे क्षेत्र में किसी संदिग्ध व्यक्ति को देखें तो उसका फोटो खींचकर नाम पता नोट कर लें और थानाध्यक्ष के वाट्सएप पर डालें, ताकि पुलिस उसका सत्यापन कर सके। थानाध्यक्ष बहुगुणा ने कहा कि अभी तक चोरों के बारे में कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है। पुलिस टीम चोरों का सुराग लगाने में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY