देहरादून: बुधवार को सीमांत तहसील क्षेत्र के अणू गांव के पास जेपीआरआर हाईवे पर हिमाचल नंबर की कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिस जगह पर हादसा हुआ उसके ठीक नीचे टोंस नदी बहती है।
कार सवार की तलाश को चल रहा रेस्क्यू आपरेशन
सूचना के तुरंत बाद थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों के साथ संयुक्त रेस्क्यू कर कार सवार लोगों की तलाश शुरू की। दुर्घटनाग्रस्त वाहन के पास से थाना पुलिस टीम को आधार कार्ड पैन कार्ड व अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिससे कार सवार लापता व्यक्ति की पहचान नवीन शर्मा निवासी धगोली-चिडगांव जिला शिमला के रूप में पता चली है।
टोंस नदी के तेज बहाव में बहने की आशंका
कार के खाई में पलटने से उसमें सवार व्यक्ति के टोंस के तेज बहाव में बहने की आशंका जताई जा रही है। थाना पुलिस टीम लापता कार सवार व्यक्ति की तलाश के लिए टोंस नदी में सर्च अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने कहा लापता कार सवार की तलाश एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है।
टोंस नदी के तेज बहाव में बहने की आशंका
कार के खाई में पलटने से उसमें सवार व्यक्ति के टोंस के तेज बहाव में बहने की आशंका जताई जा रही है। थाना पुलिस टीम लापता कार सवार व्यक्ति की तलाश के लिए टोंस नदी में सर्च अभियान चला रही है। थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने कहा लापता कार सवार की तलाश एसडीआरएफ टीम बुलाई गई है।