हेलीकाप्टर औऱ गार्ड ऑफ ऑनर पर मदन कौशिक ने माफी मांगी

0
251

खबर देहरादून से है जहां आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने  प्रेस कॉन्फ्रेंस की।  वहीं कुछ दिन पहले हुए हेलीकॉप्टर विवाद और गार्ड ऑफ ऑनर के मामले में भी उत्तराखंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने माफी मांगी है और कहा कि  हेलीकॉप्टर का पूरा खर्च भाजपा वहन करेगी। इसके साथ ही प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि सल्ट चुनाव को लेकर भाजपा ने छह दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारा है। इनमें से जल्द ही उपचुनाव के लिए प्रत्याशी की घोषणा की जाएगी। धन सिंह रावत, अजय भट्ट, अजय टम्टा, यशपाल आर्य के अलावा महेन्द्र भट्ट और अल्मोड़ा के पूर्व विधायक कैलाश शर्मा की समिति सल्ट में काम करेगी। सभी नेताओं को भाजपा ने तत्काल मैदान में उतारा है।  इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि सल्ट विधानसभा उपचुनाव में पार्टी को बड़ी जीत हासिल करनी है और 2022 के विधानसभा चुनाव में इसे दोहराना है। उन्होंने पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे मिशन इलेक्शन में जुट जाएं।

 

 

LEAVE A REPLY