हेलो की बजाय जयहिंद के साथ शुरू व जयहिंद के साथ खत्म करें बातचीत : रेखा आर्य

0
74

नैनीताल: महिला सशक्तिकरण, बाल विकास व खेल मंत्री रेखा आर्य ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नैनीताल कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण क‍ि‍‍‍‍या। इसके बाद तल्लीताल में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बलिदानी मेजर राजेश अधिकारी, संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर सहित भारत रत्न जीबी पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि फोन पर हेलो की बजाय जयहिंद से बातचीत शुरू करें और जयहिंद से ही खत्म करें। इससे एक सकारात्मक संदेश जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार घोषणा पत्र में जनता से किया हर वादा पूरा करेगी। उन्होंने अपने विभाग के माध्यम से गरीब महिलाओं को तीन भरे हुए रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त प्रदान कर इस दिशा में कदम बढ़ा दिए हैं। अन्य वायदों को पूरा करने की दिशा में सरकार काम कर रही है।

सोमवार को नैनीताल में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रभारी मंत्री ने कहा कि विकास कार्यों को गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रधानमंत्री के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के रणबांकुरों व उनके परिवारों का सम्मान किया जा रहा है। भारत को विश्वगुरु बनाना है, इसी लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, एडीएम शिवचरण द्विवेदी, विधायक सरिता आर्य, पूर्व दर्जा मंत्री शांति मेहरा, अरविंद पडियार, आनंद बिष्ट, भूपेंद्र बिष्ट, मोहित साह, तारा राणा, मोहन पाल समेत अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY