हैदराबाद एंकाउंटर के बाद उत्तराखण्ड सहित देश में खुशी का माहौल

0
107

देहरादून। संवाददाता। हैदराबाद में पुलिस द्वारा सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को मुठभेड़ में मार गिराने पर उत्तराखण्ड सहित पूरे देश में लोग खुशिया मना रहे है। हर तरफ तालिंया बज रही है। पुलिस का फैसला आद दी स्पाट पर हर कोई खुश है। सूबे के मुखिया त्रिवेन्द्र सिंह रावत का कहना है कि इससे मैं क्या पूरा देश खुश है।
उन्होने कहा कि पहले बलात्कार ओर फिर जिंदा जलाकर हत्या जैसा जघन्य अपराध तथा पुलिस पर अटैक जैसी वारदातों को अंजाम देने वालों के साथ यही होना चाहिए था। इस तरह के अपराधियों को इसी तरह की सजा मिलनी चाहिए। एक महिला डाक्टर के साथ हैवानियत करने वालों के साथ जो कुछ हुआ उससे मैं क्या पूरा देश खुश है।

हैदराबाद एनकांउटर को लेकर सूबे के तमाम माननीयों ने भी खुशी जाहिर की है। तमाम विधायकों और मंत्रियों ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि देश की मां बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने वालों का यही हश्र होना चाहिए। जो हैदराबाद में महिला डाक्टर के साथ हैवानियत करने वालों के साथ हुआ है। आदेश चौहान का कहना है कि मैं हैदराबाद पुलिस की कार्यवाही का समर्थन करता हूं वह बधाई के पात्र है। जिन्होने ऐसे क्रूर दरिंदों को मौत की नींद सुला दिया। करन माहरा का कहना है कि देश की महिलाओं के साथ जिस तरह की दंरिदगी हो रही है वह असहनशील है और पूरे समाज पर कंलक है।

पुलिस ने दंरिदों के साथ जो किया वह एकदम उचित है विधायक हरीश धामी का कहना है कि मैं उन पुलिसकर्मियों को बधाई देता हूं जिन्होने महिला के साथ हैवानियत करने वालों को मौत की घाट उतार दिया।
विनोद कण्डारी का कहना है कि जब दंरिदों में भय नहीं होगा तब तक बेटियों की सुरक्षा संभव नहीं है पुलिस ने सराहनीय काम किया है। कांग्रेस विधायक ममता राकेश का कहना है कि ऐसे दंरिदों का यही हश्र होना चाहिए। तभी महिलाओं की सुरक्षा संभव है। सजंय गुप्ता का कहना है कि इन दंरिदों को मौत की घाट उतार कर पुलिस ने उनका विश्वास जीता है अब महिलाओं को भी लगेगा कि हम अकेले नहीं पुलिस हमारे साथ है विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी इसे पुलिस का सराहनीय कदम बताया। इस एनकांउटर पर एमकेपी की छात्राओं ने भी खुशी जताते हुए कहा है कि जब तक इस तरह के हैवानों को गोलियों से भूना नहीं जायेगा तब तक कानून से कुछ होने वाला नहीं है।

LEAVE A REPLY