देहरादून। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद आरोपियों का शुक्रवार को अल सुबह किए गए एनकारंटर पर उत्तराखंड में भी लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आरोपियों ने अपराध किया था। वहीं उसके ऊपर वे पुलिस पर हमला करके और अपराध कर रहे थे।
पहले चोरी फिर सीना जोरी वाली बात थी। पुलिस पर अगर कोई हमला करता है तो उसे अधिकार है वे एनकाउंटर करे। ऐसे में यह जो हुआ है वह सही हुआ है। उधर, उत्तराखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलक राज बेहड़ ने भी पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया। उन्होंने ट्वीट कर इस एक्शन को देश की बेटियों के लिए अहम कदम बताया।
ऊमा भारती बोलीं अब बेटी की आत्मा को शांति मिलेगी
साध्वी उमा भारती ने भी हैदराबाद एनकाउंटर को लेकर तेलंगाना पुलिस की तारीफ की है। साध्वी उमा भारती ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ब्रम्हपुरी में श्री राम तपस्थली आश्रम में रुकी हुई है।
अरोपियों के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद उमा भारती ने प्रेस वार्ता में कहा कि ‘मैं उत्तराखंड हिमालय में गंगा किनारे हूं। महिला डॉक्टर के साथ इस घटना से मैं बहुत दुखी और क्षुब्ध थी। जिस घर की बेटी निर्दयता की शिकार होकर दुनिया से चली गई उस परिवार का दुःख कभी कम नहीं होगा किंतु उस बहन की आत्मा को शांति मिलेगी। मैं अब विश्वास कर सकती हूं कि दूसरे राज्यों के शासन में बैठे हुए लोग अपराधियों को तत्काल सबक सिखाने के रास्ते निकालेंगे।’