होटल एसोसिएशन और उद्योग व्यापार मंडल का फैसला, धनोल्टी में बंद रहेंगे होटल, रेस्टारेंट और दुकानें

0
169

मसूरी

देहरादून। धनोल्टी के होटल एसोसिएशन व उद्योग व्यापार मंडल ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण व सरकारी एडवाइजरी का अवलोकन कर क्षेत्र में होटल, रेस्टारेंट और दुकानों को नहीं खोलने का निर्णय लिया है।

धनोल्टी में होटल एसोसिएशन व उद्योग व्यापार मंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंडल के अध्यक्ष रघुवीर रमोला ने बताया कि सब कुछ खुलने पर यहां देशभर से बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है। ऐसे में सरकार की एडवाइजरी का भी पूरी तरह से पालन नहीं किया जा सकता है। जिससे कोरोना संक्रमण फैल सकता है।

इसलिए जब तक खतरा टल नहीं जाता तब तक क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट और दुकानों को बंद रखा जाने का निर्णय लिया गया है। इस मौके पर नीरज बेलवाल, मनोज उनियाल, अरविंद कुमाईं, दयाल सिंह रावत, ओमप्रकाश उनियाल, विपुल बेलवाल, कुलदीप नेगी, महिपाल कठैत, दीपक गुसाईं, हुकम सिंह गुसाईं, जयपाल बेलवाल, अनिल गुसाई, मनोज बेलवाल आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY