होमगार्ड्स की डयूटी को लेकर सख्त हुए यातायात निदेशक खुराना

0
153

देहरादून। संवाददाता। पुलिस उपमहानिरीक्षक निदेशक यातायात उत्तराखण्ड केवल खुराना द्वारा आज राज्य में यातायात व्यवस्था में नियुक्त होमगार्ड्स कर्मचारी द्वारा ड्यूटी न करने तथा ड्यूटी प्वाईंटस पर उपस्थित न होने के सम्बन्ध में जनपदों को निर्देश जारी किये गए है।

यातायात निदेशक केवल ख्ुराना द्वारा कहा गया है कि राज्य के प्रत्येक जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने के लिए यातायात पुलिस के सहयोग हेतु दैनिक रूप से होमगार्ड्स नियुक्त किये जा रहे है। राज्य में चार बड़े जनपदों देहरादून,हरिद्वार,नैनीताल तथा ऊधमसिहंनगर में होमगार्ड्स को यातायात की दृष्टि से अति संवेदनशील स्थानों पर नियमित रुप से नियुक्त किया जा रहा है। वर्तमान में होमगार्ड्स कर्मचारियों को दैनिक रुप से मानदेय प्राप्त हो रहा है। इसलिए यह आवश्यक है कि होमगार्ड्स कर्मचारियों से भी नियमित रूप से ड्यूटी ली जाये तथा ड्यूटी से अनुपस्थित पाये जाने पर नियमानुसार अनुपस्थिति अंकित करते हुए रोस्टर रजिस्टर में अंकित किया जाए।

उन्होने कहा है कि प्रायः यह देखा गया है कि महत्वपूर्ण स्थानों पर नियुक्त होमगार्ड्स ड्यूटी हेतु निर्धारित समयावधि के अनुरुप ड्यूटी नही की जा रही है। होमगार्ड्स द्वारा ड्यूटी समाप्त होनें में पूर्व ही ड्यूटी प्वाईंट छोड़ दिया जाता है इसके साथ यही भी संझान में आया है कि कतिपय होमगार्ड्स ड्यूटी प्वाईंट पर उपस्थित नही रहते हैं इसके उपरान्त भी रोस्टर रजिस्टर में उनकी अनुपस्थिति अंकित नही की जाती है, जिससे इस प्रकार के कर्मचारियों को भी राजकोष से मानदेय प्राप्त होता है जो कि प्रत्यक्ष रूप से भ्रष्टाचार का उदाहरण है।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश राज्य में होमगार्ड्स रोस्टर में अनुपस्थित होमगार्ड्स की उपस्थिति अंकित कर राजकोष से अनाधिकृत रुप से मानदेय निकाले जाने का एक प्रकरण प्रकाश में आया है। उन्होने कहा है कि जनपदों में यह सुनिश्चित किया जाए कि यातायात व्यवस्था हेतु नियुक्त होमगार्ड्स की दैनिक रुप से ड्यूटी सुनिश्चित कराते हुए रोस्टर रजिस्टर को अद्यतन रखने हेतु पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी यातायात को जनपद में पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी यातायात के न होनें की स्थिति में किसी अन्य राजपत्रित अधिकारी को उत्तरदायित्व प्रदान करे। यदि भविष्य में इस प्रकार का कोई प्रकरण प्रकाश में आता है तो उत्तरदायी अधिकारी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY