होम आइसोलेशन वाले मरीजो के लिए शासन के सबसे नए निर्देश , करना होगा पालन

0
230

उत्तराखंड

Big breaking:- होम आइसोलेशन वाले मरीजो के लिए शासन के सबसे नए निर्देश , करना होगा पालन

देहरादून –उत्तराखंड में कोविड पीड़ित व्यक्ति यदि घर मे ही इलाज चाहता है लेकिन घर मे अलग से होम आइसोलेशन के लिए कमरा नही है तो उसे निकटतम कोविड केयर सेंटर में जाना होगा।सचिव अमित सिंह नेगी ने इस बाबत आदेश जारी करते हुए कहा है कि अवगत कराना है कि कतिपय ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में ऐसे कोविड – 19 संक्रमित व्यक्ति जिनके घर में होम आइसोलेशन में रहने हेतु पृथक से कमरे की व्यवस्था नहीं है, ऐसे व्यक्तियों को निकटतम कोविड केयर सेंटर में रखकर उपचारित किया जाए, जिससे कि उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमित होने से बचाया जा सके । इस प्रकार की व्यवस्था पूर्व में भी जनपदों द्वारा की जा रही थी, इसको पुनः सुनिश्चित किया जाए ताकि यदि किसी व्यक्ति के घर में पृथक से आइसोलेशन हेतु कमरे की व्यवस्था नहीं है तो उसके परिवार के अन्य सदस्यों को संक्रमित होने से बचाया जा सके। इसके अतिरिक्त यह भी सुनिश्चित किया जाए कि आइसोलेशन हेतु को कोविड केयर सेंटर में बिजली, पानी, मरीजों के लिए भोजन इत्यादि एवं औषधियों की सुचारू व्यवस्था रहे एवं चिकित्सीय टीम द्वारा रोगियों का नियमित रूप से परीक्षण किया जाए

LEAVE A REPLY