देहरादून। दून में इस समय आठ हजार से अधिक लोग होम क्वारंटाइन हैं। इनमें से बड़ी संख्या में लोग अनलॉक का फायदा उठाकर आवागमन कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने ऐसे व्यक्तियों पर शिकंजा कसने का निर्णय लिया है। उन्होंने मंडलायुक्त रविनाथ रमन के निर्देश पर सभी टेलीकॉम (दूरसंचार) कंपनियों को आदेश दिए हैं कि वह होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों को ट्रैक करें।
ट्रैकिंग को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और जिओ के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि टेलीकॉम कंपनियां होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की लोकेशन पर नजर रखें। इन सभी के नंबर कंपनियों को दिए जा रहे हैं। अगर किसी की लोकेशन बदलती है तो इसकी सूचना प्रशासन को उपलब्ध कराई जाए। दूरसंचार कंपनियां होम क्वारंटाइन किए गए व्यक्तियों की लोकेशन आदि की जानकारी दिन में तीन बार प्रशासन को मुहैया कराएंगी।
मोबाइल घर में छोड़ा तो बड़ी कार्रवाई
जिलाधिकारी ने कहा कि जो लोग मोबाइल घर में छोड़कर प्रशासन को चकमा देने की कोशिश करेंगे, उनके खिलाफ और सख्त कदम उठाया जाएगा। ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के साथ ही उन्हें आइसोलेट किया जाएगा। साथ ही अन्य तरह की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
कोरोना से रोकथाम को 27.85 करोड़ मंजूर
शासन ने कोरोना से रोकथाम एवं बचाव के लिए महानिदेशक स्वास्थ्य को राज्य आपदा मोचन निधि से 27.85 करोड़ रुपये देने को मंजूरी दी है। सचिव आपदा प्रबंधन शैलेश बगोली द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि स्वीकृत धनराशि का उपयोग उसी मद में किया जाएगा, जिस मद में धनराशि स्वीकृत की गई है। शासन द्वारा समय-समय पर मितव्ययता के संबंध में जारी आदेशों का भी अनुपालन किया जाए। राशि के दुरुपयोग होने पर संबंधित विभागाध्यक्ष उत्तरदायित्व होंगे।