क़ई राज्यों मे बर्ड फ्लू से परिदों की मौत से आसन वेटलैंड मे अलर्ट। झील मे मौजूद भारी संख्या मे विदेशी पक्षियों की निगरानी में लगा वनविभाग।

0
186

उत्तराखंड के विकासनगर से सटे हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों मे बर्ड फ्लू से परिंदों की मौत को देखते हुए अब चकराता डीएफओ ने आसन वेटलैंड मे अलर्ट जारी कर दिया है। बता दे की देश के पहले कंजर्वेशन रिजर्व व रामसर साइट्स आसन नमभूमि मे वर्तमान मे विदेश से आए परिदों की 34 प्रजातिया अप्रैल तक प्रवास पर है।

ऐसे मे हिमाचल से सटे होने के चलते  आसन वेटलैंड मे भारी संख्या मे मौजूद इन साइबेरियन पक्षियों मे बर्ड फ्लू न फैलने इसलिए  वनविभाग ने आसन रेंज का एक दस्ता रात दिन पक्षियों की निगरानी मे पर लगाया गया है। साइबेरियन पक्षियों की निगरानी मे लगा वन विभाग का ये दस्ता झील पर प्रतिघंटा गस्त के साथ पक्षियों के झुडं के आसपास ही डेरा जमाए हुए है।ताकी समय रहते बर्ड फ्लू के खतरे को भांपा जा सके ।

LEAVE A REPLY