1 अक्तूबर से चलेंगी उदयपुर- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन

0
325

देहरादून। लॉकडाउन से बंद पड़ी ट्रेनों के संचालन को पटरी पर लाने की कवायद शुरू कर दी है। अभी तक जहां चार जोड़ी ट्रेनों का संचालन हो रहा था, अब एक जोड़ी ट्रेन उदयपुर- हरिद्वार स्पेशल ट्रेन का संचालन एक अक्तूबर से शुरू हो रहा है। 

फिलहाल राजस्थान से आवागमन के लिए सीधे कोई साधन नहीं है। ऐसे में यात्रियों का हरिद्वार में आवागमन नहीं हो पा रहा है। केवल अपने वाहनों से ही लोग आ जा रहे थे। अब हरिद्वार से उदयपुर के बीच स्पेशल ट्रेन का संचालन एक अक्तूबर से शुरू हो जाएगा। ट्रेन एक अक्तूबर को उदयपुर से रवाना होगी और हरिद्वार में दो अक्तूबर को पहुंचेगी।

एक अक्तूबर से गाड़ी संख्या 09609 – सोमवार, बृहस्पतिवार, शनिवार को और दो अक्तूबर से 09610 – मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को संचालन होगा। स्टेशन अधीक्षक एमके सिंह ने बताया कि ट्रेन  09609 उदयपुर से दोपहर 3.30 बजे रवाना होगी और हरिद्वार में अगले दिन दोपहर दो बजे आएगी।
ट्रेन 09610 हरिद्वार से अपराह्न 4.05 बजे रवाना होगी और उदयपुर में अगले दिन दोपहर 3 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन वाया शामली से संचालित होगी। ट्रेन के संचालन होने से राजस्थान के यात्री हरिद्वार में आवागमन कर सकेंगे। 

पहले की तरह चलें सभी ट्रेन
प्रदेश व्यापार मंडल के व्यापारियों ने कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को ज्ञापन सौंपकर गुजरात, मुंबई, पंजाब, राजस्थान, कलकत्ता आदि शहरों से ट्रेनों के संचालन की मांग उठाई। व्यापारियों ने यात्रियों के न होने पर व्यापार चैपट होने की जानकारी दी। 

मंगलवार को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के हरिद्वार पहुंचने पर प्रदेश व्यापार मंडल के जिला महामंत्री डॉ. विशाल गर्ग के नेतृत्व में व्यापारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि लॉकडाउन के चलते कई माह से व्यापारियों का रोजगार चैपट हो चुका है।

धर्मनगरी के व्यापारियों का रोजगार पर्यटन पर ही निर्भर है। बाहरी राज्यों की ट्रेनों की आवाजाही सुचारु नहीं होने से बाहरी राज्यों के यात्री धर्मनगरी में नहीं पहुंच पा रहे हैं। बाजार सुनसान हैं। व्यापारी अपने रोजगार को लेकर आर्थिक मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।

अनलॉक की जटिल प्रक्रिया के चलते बाहरी राज्यों से आने वाले धर्मनगरी में नहीं पहुंच पा रहे हैं। धर्मनगरी के बाजारों को गुलजार करने के लिए मांग उठाई।

LEAVE A REPLY