देहरादून। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा बोर्ड 2021 की 10वीं व 12वीं की संस्थागत और व्यक्तिगत परीक्षा के आवेदन फार्म अब 10 नवंबर तक जमा हो सकेंगे। शिक्षा विभाग ने निर्धारित शुल्क के साथ आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है।
सचिव विद्यालयी शिक्षा आर मीनाक्षी सुंदरम ने बृहस्पतिवार को यह आदेश जारी किए। कोरोना से बचाव व रोकथाम के लिए स्कूल बंद होने से बोर्ड परीक्षा के अधिकांश छात्र पूर्व में निर्धारित तिथि में परीक्षा प्रवेश फार्म नहीं भर सके थे।
अब उनकी सुविधा के लिए परीक्षा फार्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। यह व्यवस्था केवल बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए ही लागू होगी। पूर्व में हाईस्कूल व इंटर के संस्थागत छात्रों के लिए फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई और व्यक्तिगत छात्रों के लिए 14 अगस्त निर्धारित थी।
हाईस्कूल व इंटर परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम
विवरण संस्थागत व्यक्तिगत
तय शुल्क के साथ स्कूल में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि- 10 नवंबर 10 नवंबर
विलंब शुल्क के साथ 19 नवंबर
स्कूलों के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में
फार्म जमा कराने की अंतिम तिथि 25 नवंबर 25 नवंबर
खंड शिक्षा शिक्षा मुख्य शिक्षा अधिकारी
कार्यालय में जमा कराने की अंतिम तिथि 04 दिसंबर 04 दिसंबर