देहरादून। उत्तराखंड में प्रस्तावित 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ की ओर से जीटीसी कमेटी (गेम्स टेक्निकल एंड कोऑर्डिनेशन कमेटी) गठित की गई है। यह कमेटी 11 फरवरी को देहरादून में आकर तैयारियों का जायजा लेगी और प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगी।
इस बैठक से तय होगा कि 2021 में राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिलेगी या उत्तराखंड को। इस बारे में खेल सचिव बृजेश संत का कहना है कि प्रदेश में खेलों की तैयारियों को लेकर हमें पूरा यकीन है कि 2021 में राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में ही होंगे।
भारतीय ओलंपिक संघ के राजीव मेहता की ओर से उत्तराखंड के खेल सचिव बृजेश कुमार संत को एक पत्र भेजा गया है। इस पत्र में जीटीसी कमेटी के गठन के साथ ही उत्तराखंड में खेलों के आयोजन से जुड़ीं तैयारियों का जायजा लेने के लिए कमेटी के दौरे का भी जिक्र है। इस कमेटी में सुधांशु मित्तल, ओंकार सिंह, राजीव भाटिया, डीके सिंह और ईरीन कोशी शामिल हैं।
36वें राष्ट्रीय खेल गोवा में नवंबर में होने हैं, जबकि 37वें राष्ट्रीय खेल छत्तीसगढ़ और 38वें उत्तराखंड में प्रस्तावित हैं। उत्तराखंड सरकार राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में कोई कसर नहीं रखना चाहती है। इस बार सरकार को पूरी उम्मीद है कि बेहतर तैयारियों के चलते छत्तीसगढ़ से पहले उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलेगी।
खेल सचिव भी तैयारियों को लेकर पूरी तरह मुतमईन हैं कि 2021 में राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में ही होंगे। हालांकि, इसका फैसला भारतीय ओलंपिक संघ जीटीसी कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर करेगा।
इधर, सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि देहरादून में खेल विभाग से जुड़े आला अधिकारियों ने सोमवार को रायपुर स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में वैन्यू मैनेजरों के साथ बैठक की और तैयारियों के बारे में चर्चा की। हालांकि, इस बैठक में हुई चर्चा को लेकर कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है।