11 सौ से ज्यादा मरीज इलाज कराने पहुंचे दून अस्पताल

0
92

दून अस्पताल में दिन पर दिन मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। बुधवार को बड़ी संख्या में मरीज उपचार कराने के लिए यहां पहुंचे। पर्ची बनवाने से लेकर, बिलिंग काउंटर तथा पैथोलॉजी लैब में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही।

बुधवार को दून अस्पताल की ओपीडी में 1125 मरीज उपचार कराने पहुंचे। मरीजों की सबसे ज्यादा भीड़ मेडिसिन की ओपीडी में थी। यहां 216 मरीजों ने उपचार कराये। इसके अलावा फ्ले ओपीडी में 156 तथा स्किन ओपीडी में 127 मरीजों ने उपचारा कराया। अन्य ओपीडी में भी मरीजों की काफी भीड़ रही। उपचार कराने के लिए मरीज परेशान भी रहे। एक्सरे तथा अल्ट्रासाउंट विभाग में मरीज आपस में उलझते हुए मिले। पीआरओ विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 1082 तथा सोमवार को 1080 मरीज उपचार कराने यहां आये थे। उन्होंने बताया कि अब दिन पर दिन मरीजों की संख्या बढ़ रही है।

LEAVE A REPLY