देहरादून। संवाददाता। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में बुधवार को आंशिक रूप से लेकर घने बादल छाये रहे सकते हैं, जबकि रात के समय कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं, 12 और 13 दिसंबर को प्रदेश में कहीं तेज बारिश तो कहीं भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले कई दिनों से मौसम सामान्य बने रहने के बाद उत्तराखंड में फिर मौसम तेवर दिखाने लगा है। बुधवार को चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून और टिहरी में आंशिक रूप से लेकर पूर्ण रूप से बादल छाये रहेंगे। देर शाम को हल्की बारिश की भी संभावना है, जबकि गुरुवार और शुक्रवार को प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में तेज बारिश हो सकती है।