टिहरी। टिहरी जिले के दो और युवक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 21 मई को भिलंगना ब्लॉक निवासी दोनों महाराष्ट्र से ऋषिकेश आए थे, जिसके बाद से ही वो नरेंद्रनगर पॉलिटेक्नीक में क्वारंटाइन। इनको मिलाकर अब जिले में 76 मामले सामने आ चुके हैं।
12 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजिटिव
एम्स ऋषिकेश में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव पाई गई है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि बीते शनिवार देर रात रानीपोखरी डांडी निवासी 12 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उन्होंने बताया कि इस किशोरी की मां पहले ही कोरना संक्रमित पाई गई हैं और उनका दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसके अलावा शीशमझाड़ी, मुनिकीरेती निवासी एक 29 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी कोविड पॉजिटिव आई है, जिसका बीते शनिवार को एम्स की कोविड स्क्रीनिंग ओपीडी में सैंपल लिया गया था। युवक बीते दिनों दिल्ली से लौटा था और आइडीपीएल लेवर कॉलोनी में होम क्वारंटीन था। इसके अलावा उत्तरकाशी से आए एक, नरेंद्रनगर के दो और रुड़की से आए दो सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड पॉजिटिव मामलों से संबंधित जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दे दी गई है।