13 से कोरोना पाबंदी से मुक्त हो जाएगा एफआरआइ, पर्यटकों को घूमने के दौरान करना पड़ेगा इन शर्तों का पालन

0
91

देहरादून।  वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) सोमवार को कोरोना पाबंदी से मुक्त हो जाएगा। इसके साथ ही एफआरआइ आमजन के लिए फिर से खोल दिया जाएगा। हालांकि, भ्रमण के दौरान यहां कोविड प्रोटोकाल का सख्ती के साथ पालन करना होगा।

कुछ आइएफएस (भारतीय वन सेवा) अफसरों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण एफआरआइ को बीती 27 नवंबर को आमजन के लिए बंद कर दिया गया था। अब एफआरआइ प्रबंधन ने परिसर को कुछ शर्तों के साथ 13 दिसंबर से खोलने का निर्णय लिया है। इसके तहत रोजाना सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक 200 व्यक्तियों को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। परिसर में प्रवेश के लिए चेहरे पर मास्क की अनिवार्यता रहेगी।

इसके साथ ही परिसर में भ्रमण के दौरान शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती के साथ पालन करना होगा। आनलाइन पंजीकरण कराने वाले पर्यटकों को ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। पर्यटक अपना पंजीकरण एफआरआइ की वेबसाइट www.fri.icfre.gov.in पर करा सकते हैं। इस वेबसाइट पर पर्यटकों के प्रवेश और कोविड गाइडलाइन की विस्तृत जानकारी दी गई है। सुबह के समय सीमित संख्या में सैर करने वालों को एफआरआइ में प्रवेश की अनुमति रहेगी।

LEAVE A REPLY