15 अगस्त को पुलिस लाइन के कार्यक्रम में केवल 200 लोगों को मिलेगा प्रवेश

0
99

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रेसकोर्स स्थित पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में केवल 200 लोगों को ही प्रवेश मिलेगा। इसके लिए उन्हें पहले जिला प्रशासन की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर अनुमति दी जाएगी।  उन्होंने बताया कि लोगों को https://dehradun.nic.in/document/registration-of-passes-for-state-level-function-of-independence-day15-august-2021 पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। जिलाधिकारी ने बुधवार को तैयारियों का जायजाभी लिया।उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में सभी लोगों को थर्मल स्कैनिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। साथ ही उनका पूरा ब्योरा भी दर्ज किया जाएगा। उन्होंने प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड, पीडब्ल्यूडी, सूचना, नगर निगम के उपस्थित अधिकारियों को सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देेश दिए।

उन्होंने यातायात, सुरक्षा व बैठने की व्यवस्था, डेकोरेशन, साफ-सफाई, साउंड सिस्टम और बारिश को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ इंतजाम करने को भी कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस चेकिंग और सोशल डिस्टेंसिंग बनाने का काम करेगी। पीडब्ल्यूडी को आयोजन स्थल पर अस्थाई निर्माण, मंच और मेहमानों की श्रेणी के अनुसार बैठने की व्यवस्था करने को कहा। साफ-सफाई व सैनिटाइजेशन का जिम्मा नगर निगम को सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इस बार आयोजन में अतिरिक्त सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने मास्क, सैनिटाइजर और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी सावधानियों के साथ भव्य रूप में स्वतंत्रता दिवस आयोजन किया जाए। इस दौरान एडीएम प्रशासन वीर सिंह बुदियाल, एडीएम एफआर गिरीश चंद्र गुणवंत, संयुक्त निदेशक आशीष कुमार त्रिपाठी, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एसडीएम सदर गोपाल राम बिनवाल, जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मंमगाई, जिला पूर्ति अधिकारी जसंवत सिंह कंडारी, पीडब्ल्यूडी के ईई डीसी पुरोहित समेत अन्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY