देहरादून | उत्तराखंड विधानसभा भवन देहरादून में 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्वतंत्रता संग्राम में आहुति देने वाले तमाम वीर सपूतों एवं शहीद हुए वीर सैनिकों तथा उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया। वहीं देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने डिस्पेंसरी रोड में झंडा रोहण किया। इस दौरान उनके साथ विधायक खजान दास भी मौजूद रहे।
आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एसडीआरएफ वाहिनी जौलीग्रांट में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 15 अधिकारी कर्मचारियों को सेना नायक तृप्ति भट्ट द्वारा सम्मानित किया गया।
जिन्हें उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया:
-इंस्पेक्टर वेद प्रकाश भट्ट
-सब इंस्पेक्टर प्रवीण आलोक
-सब इंस्पेक्टर मनोहर कन्याल
-सहायक उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार
-हेड कांस्टेबल अनूप रमोला
-हेड कांस्टेबल रेखा नेगी
– हेड कांस्टेबल हर्ष वर्धन कण्डारी
-कांस्टेबलगोपाल सिंह
-कांस्टेबल दरमान सिह
-कांस्टेबल दुर्गेश रतूड़ी
-कांस्टेबल प्रकाश मेहता
-कांस्टेबल राजेंद्र सैलानी
-कांस्टेबल संदीप रावत
-कांस्टेबल जितेंद्र फर्स्वाण
-कांस्टेबल अमन रावत
पुलिस मुख्यालय में सम्मानित हुए पुलिस अधिकारी-कर्मचारी
उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अनिल रतूड़ी द्वारा पुलिस मुख्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गयी। अनिल रतूड़ी ने उपस्थित समस्त पुलिस बल को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलायी और सभी पुलिस कर्मियों से अपने दायित्वों का पूर्ण निष्ठा व लगन से निर्वहन करने का आह्वान किया।
अनिल रतूड़ी ने राष्ट्रपति पुलिस पदक, पुलिस पदक प्राप्त करने वाले अधिकारियों/ कर्मचारियों को बधाई देते हुए उत्कृष्ट/सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्राप्त करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पदक से अलंकृत किया। उन्होंने सभी पदक विजेताओं व उनके परिजनों को शुभकामना दी।