प्रदेश में 189 अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती के लिए स्क्रीनिंग परीक्षा 15 जुलाई को होगी। परीक्षा उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद कराएगा। सेंटर आफ एक्सीलेंस के उद्देश्य को लेकर स्थापित इन अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में तैनाती के लिए बड़ी संख्या में सरकारी शिक्षकों ने रुचि दिखाई है। शिक्षकों के रिक्त 797 पदों के लिए विभाग को 3950 आवेदन मिले हैं। काफी संख्या में आवेदनों को देखते हुए शासनादेश के मुताबिक शिक्षकों का चयन स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से किया जाना है। पात्र शिक्षकों के जल्द चयन के लिए उत्तराखंड बोर्ड को स्क्रीनिंग परीक्षा कराने के निर्देश शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने दिए थे।
दरअसल कोरोना संकट की वजह से अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की नियुक्तियों पर असर पड़ा है। विभाग को इसी वजह से शिक्षकों से तैनाती के लिए आवेदन मांगने की तिथि बढ़ानी पड़ी थी। विद्यालयों में तैनात होने वाले शिक्षकों और प्रधानाचार्यों की तैनाती की पात्रता सरकार तय कर चुकी है। चयनित शिक्षकों की तैनाती पांच वर्ष के लिए होगी। प्रदर्शन के आधार पर शिक्षकों की तैनाती अवधि को बढ़ाया जा सकेगा।शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने गुरुवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक को 15 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षा कराने के आदेश दिए। सचिव के आदेश के बाद निदेशक ने भी बोर्ड के सचिव को परीक्षा उक्त तिथि पर कराने के निर्देश दे दिए हैं।