देहरादून कोरोना संक्रमण बढ़ने से मुनाफाखोरी और कालाबाजारी करने वाले सक्रिय हैं। ऐसे ही दो लोगों को पटेलनगर पुलिस ने फ्लो मीटर की कालाबाजारी के आरोप में पकड़ा है। आरोपी एक हजार रुपये का फ्लो मीटर 15 हजार रुपये में बेच रहे थे। आरोपियों के पास से छह फ्लोमीटर बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी पटेलनगर प्रदीप राणा ने बताया कि कुछ पुलिसकर्मियों को सादे वस्त्रों में मेडिकल स्टोर, अस्पताल व अन्य प्रतिष्ठानों के बाहर खड़ा किया गया है। यह टीमें लगातार इस तरह की सूचनाओं की पड़ताल में लगी हैं। बुधवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ युवक आक्सीजन फ्लो मीटर को 15 गुना दामों पर बेच रहे हैं। इस बात को तत्काल सीओ सदर अनुज कुमार के संज्ञान में लाया गया और टीम गठित की गई। चौकी प्रभारी बाजार विवेक भंडारी और उनकी टीम ने दो युवकों से फ्लो मीटर खरीदने के लिए बात की। बेचने वालों ने पहले कहा कि वह 15 हजार रुपये से कम में फ्लोमीटर नहीं देंगे। इस पर मरीज बनकर टीम के एक सदस्य ने दुहाई दी तो वह 12500 रुपये पर देने के लिए राजी हो गया।डिलीवरी देने के लिए दोनों को मंडी के पास बुलाया गया। यहां पहुंची टीम ने दोनों युवकों को बुधवार रात को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपने नाम प्रिंस कांबोज निवासी मनोहरपुर, सुंदरपुर, सहारनपुर और शिवम कुमार निवासी त्यागी रोड देहरादून बताए। पुलिस के अनुसार आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपियों के पास इन फ्लो मीटर का कोई बिल नहीं था। पूछताछ में प्रिंस कांबोज ने बताया कि वह यह फ्लोमीटर जिरकपुर, चंडीगढ़ में स्थित डेल्टा टी टैक से लेकर आया था। इनमें से कुछ को उत्तराखंड चैरिटेबल अस्पताल राजपुर रोड में देता है। बाकी वह और शिवम आगे ब्लैक में बेच देते हैं। फ्लोमीटर जिरकपुर में एक हजार रुपये में मिल जाता है।
,/br>
जीत के जश्न में डूबे भाजपाई, सीएम धामी का रोड शो…बोले-...
केदारनाथ विधानसभा सीट पर मिली जीत से सीएम धामी के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी गदगद है। कार्यकर्ताओं ने जहां जश्न मनाना शुरू किया...
Block title
‘हम धर्मनिर्पेक्ष देश… मंदिर हो या दरगाह कोई बाधा नहीं डाल...
नई दिल्ली। यूपी समेत तमाम राज्यों में बुलडोजर एक्शन के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में फिर सुनवाई है। कोर्ट ने कहा कि सार्वजनिक सुरक्षा...