17 मई के बाद होगा उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन पर फैसला

0
219

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के मूल्यांकन पर 17 मई के बाद होगा फैसला

देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड की आयोजित हो चुकी परीक्षाओं के मूल्यांकन पर 17 मई के बाद फैसला होगा। लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने के बाद केंद्र सरकार की ओर से मिलने जा रही रियायतों के आधार पर मूल्यांकन की रणनीति तैयार की जाएगी। फिलहाल अपनी ओर से शिक्षा विभाग और बोर्ड ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

उत्तराखंड बोर्ड परिषद ने सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारियों से परीक्षा केंद्रों और मूल्यांकन केंद्रों की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी थी। शिक्षा महानिदेशक आलोक कुमार पांडे ने बताया कि सभी जिलों की रिपोर्ट बोर्ड को भेजी जा चुकी है। लेकिन, मूल्यांकन पर फैसला 17 मई को केंद्र सरकार की अग्रिम रियायतों के आधार पर ही किया जाएगा। मूल्यांकन और परीक्षा आयोजन के कई व्यावहारिक पक्ष देखने के बाद ही इसकी रणनीति तैयार की जाएगी।

शिक्षा मंत्री से मिले शिक्षक संघ प्रतिनिधि राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री सोहन सिंह माङिाला ने शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे से मुलाकात कर 1848 शिक्षकों के एलटी से प्रवक्ता की डीपीसी के परिणाम खोलने की कार्यवाही कम समय में करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने विज्ञान व गणित में पदोन्नत शिक्षक साथियों को बधाई दी। सोहन सिंह ने बताया कि जिन तदर्थ शिक्षकों की पदोन्नति हुई है, वह जहां कार्यरत हैं वहीं यथावत रहेंगं। जिन्होंने तदर्थ पदोन्नति में कार्यभार ग्रहण नहीं किया, उनकी पदस्थापना की कार्यवाही अब की जाएगी। उन्होंने हाई कोर्ट से याचिका वापस लेने वाले शिक्षक अनूप कुमार को भी धन्यवाद दिया।

प्रमोशन की नियुक्तियों में काउंसलिंग की पैरवी

राजकीय शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष मुकेश प्रसाद बहुगुणा ने बुधवार को शिक्षा निदेशक आरके कुंवर से मुलाकात कर प्रमोशन की नियुक्तियों में काउंसलिंग की पैरवी की। बहुगुणा ने लॉकडाउन के दौरान कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य करने वाले और ऑनलाइन शिक्षण में योगदान देने वाले सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को विभाग की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की मांग भी की। शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने बताया कि प्रमोशन का लाभ लेने जा रहे शिक्षकों की नियुक्ति काउंसलिंग के माध्यम से करने का प्रस्ताव शासन को दिया गया है। शासन से सकारात्मक जवाब आने की उम्मीद भी है।

LEAVE A REPLY