17 वर्षीय रामू साइकिल से तय करेगा पूरे भारत का सफर

0
140

देहरादून। किसी ने सच ही कहा है अगर मन में कुछ करने की ठान ली जाए तो फिर सामने कितनी ही परेशानियां क्यों न आए आपके हौसले और चाह के सामने घुटने टेक ही देती है। इस कहावत को सच कर दिखाया है आंद्र प्रदेश के मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले 17 वर्षीय रामू ने जो अपनी साइकिल के जरिए भारत के 29 राज्यों में भ्रमण करने निकला है।

17 वर्ष कहने को तो बहुत छोटी उम्र है लेकिन इस उम्र में भारत भ्रमण पर निकलना उतना ही बड़ा फैसला। आंद्र प्रदेश का रहने वाला रामू सबके लिए प्रेरणा का स्रोत है जो सेव ट्री सेव वॉटर का मोटो और भारत का सम्मान फलेग लेकर इस सफर पर निकल गया है। वहीं अपना सफर अपने यू ट्यूब चैनल पर अपडेट करता है। जो RAMU All India rider नाम से है। https://www.youtube.com/channel/UCcSZhlSCxWhEPxEZdn5ld1w 

 

आपको बता दें रामू आंद्र प्रदेश राज्य के विशाखपटनम जिले का रहने वाला है। और वो ग्यारवीं का छात्र हैं। 17 वर्षीय रामू 6 अक्टूबर से अकेले भारत का भ्रमण अपनी साइकिल पर करने निकला हैं। उत्तराखंड रिर्पोट से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि उन्होंने यह भ्रमण अपने राज्य आंद्र प्रदेश के विशाखपटनम जिले से शुरू किया। आंद्र प्रदेश के बाद उड़ीसा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली फिर उत्तराखंड और यहां से हिमाचल के बाद लेह लदाख और इसी तरह भारत के बाकी राज्यों में भी भ्रमण करेंगे।

रामू उत्तराखंड के चमोली जिले के जोशीमठ में स्थित सथोपंत द औली रिर्जाट में रूके। जहां से उन्होंने अपनी आगे की यात्रा फिर से शुरू करी। बता दें रामू पूरे दिन अपनी साइकिल से भ्रमण करते हैं और रात्री विश्राम के लिए होटल में ठहरते है। फिर अगली सुबह अपने भ्रमण पर निकल जाते हैं।

रामू मध्यम वर्गीय परिवार से हैं और इस पूरे भ्रमण का खर्च वह अकेले ही वहन कर रहे हैं। साथ ही रामू ने बताया कि अपने अभीतक के इस पूरे भ्रमण में कई कठिनाइयां उनके सामने आई। कभी चिलचिलाती धूप तो कभी हाड कंपाने वाली ठंड से उनको सामना करना पड़ा। वंही कहीं-कहीं पर रास्ता ठीन नहीं होने से उनका यह सफर कठीन भरा रहा।

रामू बताते हैं कि इस वर्ष जनवरी में उनकी बाईक से दुर्घटना हो गई थी जिसमें उनका उल्टे हाथ का कॉलर बोन टूट गया और उसमें रौड डली है जिसको अगले वर्ष ऑपरेशन के जरिए निकाला जाएगा। इतने सब के बाद भी रामू ने हार नहीं मानी और अकेले ही इस सफर पर निकल गए। उन्होनें बताया कि यह उनका उत्तराखंड में पहला भ्रमण हैं और उन्हें उत्तराखंड बेहद खूबसूरत लगा साथ ही उन्होंने बताया कि यहां के लोग काफी सरल व मदद करने वाले है। ठंडे मौसम के साथ ही बहुत खूबसूरत नजारों को आर्कषण का केंद्र बताया।

औली पर्यटकों के स्‍वागत के लिए तैयार

उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित मशहूर पर्यटन स्थल औली पर्यटकों के स्‍वागत के लिए तैयार है। देशभर से क्रिसमस, 31 फर्स्ट और न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए पर्यटक औली पहुंचते हैं। यहां पर्यटक रोपवे और कई एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद उठाते हैं। टूरिस्ट प्लेस औली उत्तराखंड के चमोली जिले में बसा है। समुद्रतल से इसकी ऊंचाई करीब 3000 मीटर है। यह इंडिया के फेमस और सबसे बढ़िया स्कीइंग स्थलों में से एक है।

औली में जल्द शुरू होंगे नेशनल विंटर गेम्स 

उत्तराखंड में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में दूसरी बार दो से पांच फरवरी 2023 तक नेशनल विंटर गेम्स होंगे। इनमें उत्तराखंड समेत कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। दो से पांच फरवरी तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 में कुल चार इवेंट होंगे। इनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

LEAVE A REPLY