1700 प्रवासियों को लेकर लालकुआं पहुंचेगी ट्रेन

0
202

देहरादून। उत्तराखंड के 1700 प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन के गुरुवार को लालकुआं पहुंचने की संभावना है। इन सभी को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए की जा रही व्यवस्थाओं को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन, रेलवे, लोनिवि और परिवहन विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को लालकुआं रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।

दो दिन पहले श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1200 प्रवासियों को लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पहुंची थी। अब एक और स्पेशल ट्रेन प्रवासियों को ला रही है। काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर जगह कम होने के चलते ट्रेन को लालकुआं रेलवे स्टेशन पर रोका जाएगा। सभी यात्रियों को उनके घर भेजने की तैयारियां संबंधित विभागों के अधिकारी कर रहे हैं।

बुधवार को लालकुआं स्टेशन पहुंचे एसडीएम विवेक रॉय, अपर पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में अधिकारियों ने दो घंटे तक व्यवस्थाओं को देखा। एसडीएम ने बताया कि संभवतरू बृहस्पतिवार को 24 बोगी वाली ट्रेन पहुंचेगी। आने वाले सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। इसके बाद उन्हें कुमाऊं के विभिन्न जगहों के लिए रवाना किया जाएगा।

बताया कि लालकुआं स्टेशन पर तीन निकासी द्वार बनाए जा रहे हैं। इनमें से दो का इस्तेमाल आने जाने के लिए किया जाएगा, जबकि तीसरे को एहतियातन सुरक्षा की दृष्टि से रखा जाएगा।

60 बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को गंतव्य के लिए भेजा जाएगा

परिवहन निगम के मंडल महाप्रबंधक यशपाल सिंह ने बताया कि लालकुआं में ट्रेन से उतरने के बाद 60 बसों में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लोगों को गंतव्य के लिए भेजा जाएगा। लालकुआं रेलवे स्टेशन पर बैरिकेडिंग के साथ ही बसों को खड़ा करने के लिए जगहों का भी चयन किया गया है।

इस दौरान लोनिवि के अधिशासी अभियंता हिम्मत सिंह रावत, सीओ डीसी ढौडियाल, परिवहन निगम के सहायक महाप्रबंधक सुरेंद्र बिष्ट, स्टेशन अधीक्षक नीरज कुमार, रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक बीके सिंह, कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार, राजस्व विभाग के निरीक्षक मोहित बोरा आदि थे।

काठगोदाम रेलवे पुलिस लालकुआं में संभालेगी व्यवस्थाएं

जीआरपी काठगोदाम थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लालकुआं में जीआरपी की चैकी है, ट्रेन आने की स्थिति में काठगोदाम जीआरपी लालकुआं रेलवे स्टेशन में व्यवस्थाएं संभालेगी। ट्रेन आने की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों को लालकुआं भेज दिया जाएगा। वहीं आरपीएफ निरीक्षक रणदीप कुमार ने बताया कि जरूरत पड़ने पर काठगोदाम से भी सिपाही भेजे जाएंगे।

LEAVE A REPLY