20 और 21 सितंबर को होंगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

0
261

देहरादून। उत्तराखंड के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 20 व 21 सितंबर को कराई जाएगी। उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए कोविड-19 के तहत गाइडलाइंस भी जारी की हैं। सभी उम्मीदवारों को हिदायत दी गई है कि वह निर्धारित समय से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं।

प्रदेश में पॉलिटेक्निक दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 10 व 11 मई को आयोजित की जानी थी। कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके बाद से लगातार छात्रों को प्रवेश परीक्षा का इंतजार है।

अब परिषद ने नई तिथियां जारी कर दी हैं। इसके तहत इंजीनियरिंग व टेक्नोलॉजी दाखिलों की प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे, फार्मेसी की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे होगी। होटल मैनेजमेंट, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, पीजीडीसीए में दाखिले की प्रवेश परीक्षा 21 सितंबर को सुबह 10 बजे से 12 बजे के बीच होगी।

लेटरल एंट्री और टैक्सटाइल ग्रुप की परीक्षा दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच होगी। परीक्षा का परिणाम 30 सितंबर को जारी किया जाएगा। अक्तूबर में काउंसिलिंग कराई जाएगी। प्रवेश पत्र यूबीटीईआर की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा के दौरान पारदर्शी बोतल में सैनिटाइजर ले जाने की इजाजत होगी। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी। परीक्षा से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना अनिवार्य होगा।

LEAVE A REPLY