20 जहाज एक साथ हो खड़े सकेंगे जौलीग्रांट एयरपोर्ट में; विस्तारीकरण का 75 प्रतिशत काम पूरा!

0
178

 

एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का कार्य मार्च 2020 तक पूरा हो जाएगा। पूरा एप्रेन तैयार हो जाने के बाद इसमें एक साथ 20 जहाज खड़े हो सकेंगे। जिनमें 10 बड़े और 10 छोटे जहाज शामिल है।

देहरादून : जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण तेजी से हो रहा है. एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट के एक्सटेंशन निर्माण कार्य के तहत करीब 32 हजार स्क्वायर मीटर में विस्तारित हो रहे एयरपोर्ट का करीब 20 हजार स्क्वायर मीटर यानि 72 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। यहां बड़े प्लेन पार्क हो पाएंगे। वहीं प्लेन व यात्रियों की आवाजाही में भी इजाफा हो पाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के अनुसार जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण का काम युद्धस्तर पर जारी है।

एयरपोर्ट डायरेक्टर डीके गौतम ने बताया कि एयरपोर्ट के एक्सटेंशन निर्माण कार्य के तहत तैयार एयरपोर्ट एप्रोन पर पहली बार दिल्ली से दून पहुंची एलायंस एयर 91-645 उतरी।  एयरपोर्ट के एक्सटेंशन का कार्य मार्च 2020 तक पूरा हो जाएगा। पूरा एप्रेन तैयार हो जाने के बाद इसमें एक साथ 20 जहाज खड़े हो सकेंगे। जिनमें 10 बड़े और 10 छोटे जहाज शामिल है।

LEAVE A REPLY