देहरादून। 20 मार्च, 2021 को 1586 व्यक्तियों की जांच 35 व्यक्ति संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर थी 2.15 फीसद। अब 75वें दिन 6134 व्यक्तियों की जांच में 136 व्यक्ति संक्रमित मिले हैं और संक्रमण दर 2.21 फीसद पर आ गई है। कोरोना जांच और संक्रमण दर के हिसाब से देखें तो कहीं न कहीं दून मार्च माह के उस दौर में आ गया है, जब कोरोना की दूसरी लहर का अंदेशा दूर-दूर तक नहीं था।
यदि कोरोना जांच को हटा दें और सिर्फ संक्रमित व्यक्तियों से दून की तुलना करें तो दो अप्रैल को दून में 139 व्यक्ति संक्रमित मिले थे। हालांकि, तब महज 2003 व्यक्तियों की जांच की गई थी और संक्रमण दर आज से कहीं अधिक 6.48 फीसद थी। यह वही समय था, जब दूसरी लहर का अलार्म बज चुका है। लिहाजा, कोरोना जांच, संक्रमित व्यक्तियों व संक्रमण दर तीनों के ही हिसाब से दून फिलहाल सुकून की तरफ बढ़ता दिख रहा है।
दून में निरंतर गिर रही संक्रमण दर (साप्ताहिक आकलन)
तारीख, संक्रमित, संक्रमण की दर
28 मई, 421, 5.09
29 मई, 285, 4.13
30 मई, 241, 3.96
31 मई, 205, 3.31
01 जून, 279, 3.69
02 जून, 273, 2.73
03 जून, 136, 2.21