देहरादून। संवाददाता। उत्तराखण्ड के युवा अब गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने की मुहिम का हिस्सा बनने जा रहे हैं। उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत इस मुहिम में सभी युवा छात्र-छात्राओं को जोड़ने का काम कर रहे हैं। इस संबंध में उनकी कई विश्वद्यिालयों और महाविद्यालयों के विद्यार्थियों से बात हो चुकी है। जिस पर सभी ने सहमति भी जता दी है।
धन सिंह ने बताया कि रक्त एकत्र कर केंद्र को भेजा जाएगा। ग्रह मंत्रालय से भी इस बारे में बात हो चुकी है। जरूरत मंद सैनिकों को इस रक्त से स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला उत्तराखण्ड दुनिया का पहला राज्य होगा। जो गिनीज बुक वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज करा सकता है। 1 अक्टूबर से इस मुहिम को शुरू किया जाना है।