महामहिम के संभावित कार्यक्रम के अनुसार वह केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही केदारपुरी में एक घाट का शिलान्यास कर सकते हैं.
देहरादून (संवादाता): भारत के नव निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 22 सितंबर को पहली बार उत्तराखंड आ रहे हैं. महामहिम के संभावित कार्यक्रम के अनुसार वह केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन करने के साथ ही केदारपुरी में एक घाट का शिलान्यास कर सकते हैं. परन्तु महामहिम राष्ट्रपति के संभावित दौरे की चर्चा तो है, लेकिन अभी उनका कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं आया है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का उत्तराखंड से गहरा नाता है. हरिद्वार में वह दिव्य प्रेम सेवा मिशन से जुड़े रहे हैं. पिछले दिनों मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिल्ली प्रवास के दौरान राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनसे उत्तराखंड आने का आग्रह किया था. इसे राष्ट्रपति ने स्वीकार भी कर लिया था. सूत्रों के मुताबिक इसके कुछ समय बाद राष्ट्रपति का 22 सितंबर का संभावित कार्यक्रम यहां पहुंचा है.