देहरादून। संवाददाता। आउटसोर्स के माध्यम से कृषि सहायक सेवा संगठन ने सरकार से मानदेय बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में कृषि मंत्री सुबोध उनियाल को ज्ञापन देकर मानदेय 6 से 18 हजार किए जाने को जायज ठहराया।
प्रदेश अध्यक्ष मनोहर लाल उनियाल का कहना है कि पहले हम लोग सिर्फ दो घंटे काम करते थे।
ऐसे में कम वेतन चल जाता था, मगर अब 8 घंटे काम किया जा रहा है। इसलिए हमारा वेतन बढ़ाया जाना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सरकार दूसरें विभागों के कर्मियों को अच्छा वेतन दे रही है।
जबकी कृषि विभाग के आउटसोर्स कर्मियों के लिए सरकार के पास बजट नहीं है। कहा कि कम वेतन के चलते उन्हें पारिवारिक भरण पोषण करने में दिक्कत आ रही।