देहरादून। संवाददाता। गर्भ में उपस्थित भ्रूर्ण की गलत रिपोर्ट देने के मामलें में शानिवार को डा़ अर्चना लूथरा उत्तराखण्ड मेडिकल कांउसिल में पेश हुई। जिस पर काउंसिल ने मामलें से जुड़े प्रश्न उनसे किए। फिलहाल मामला कांउसिल में ही लंबित चल रहा है।
बता दे कि डा. अर्चना लूथरा ने गर्भ में पल रहे शिशु की स्वास्थ्य रिपोर्ट बिल्कुल सही बताई थी।
जिसके बाद परिजनों ने बच्चें को जन्म दे दिया। जन्म के बाद पता चला कि बच्चें को डाउन सिंड्रोम जैसी लाईलाज बीमारी है। जिसका दुनिया में कही भी कोई उपाय नहीं है।
मामलें में बच्चें के अभिभवकों ने अस्पताल व डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही करवाने की ठान ली। जिसका नतीजा है कि अब अर्चना लूथरा को मेडिकल कांउसिल ने तलब किया है। साथ ही उनके अस्पताल पर भी तलवार लटकती नजर आ रही है।