देहरादून। संवाददाता। पूर्व सैनिक के माजरा में निर्माणधीन मकान को एमडीडीए ने सीज कर दिया है। जिस वजह से उनकी पत्नी कमला देवी दर-दर भटकने को मजबूर हो चली है। उनका कहना है कि पति के बाये पैर का पूरा हिस्सा काम नहीं करता। जिसके चलते वो ही मामलें में भाग दौड़ कर रही है।
महिला ने बताया कि करीब चार महीने पहले उनका माजरा में मकान बन रहा था। इसी दौरान एमडीडीए के कुछ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बिना किसी कारण बताए उन्होंने मकान को सीज कर दिया। मामलें में एमडीडीए के दूसरे अधिकारी काम के निर्माण से रोक हटाने के लिए सहमत हो चुके हैं।
उन्होंने इस संबंध में लिख कर भी दिया है। इसके बावजूद भी विभाग कुछ करता नहीं दिख रहा है।
गुरूवार को मामला जनता दरबार में पहुंचा। जिसमें मंत्री यशपाल आर्य ने संबंधित अधिकारियों को फोन पर समाधान करने और लिखित निर्देश भी दिए हैं।