22 और 23 जनवरी को लखनऊ से डायवर्ट होकर जाएगी दून एक्सप्रेस

0
6856

Ram Mandir Inauguration Doon Express will be diverted from Lucknow on 22nd and 23rd January

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर संभावित भीड़ के मद्देनजर रेलवे मुरादाबाद मंडल की ओर से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस का रूट बदला गया है।

रेलवे मुरादाबाद मंडल वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि हावड़ा से योगनगरी ऋषिकेश तक आने वाली दून एक्सप्रेस (13009) 22 और 23 जनवरी को वाराणसी से एमबीडीडी प्रतापगढ़ होते लखनऊ पहुंचेगी।

लखनऊ से सीधे अपने निर्धारित रूट से योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। योगनगरी से हावड़ा जाने वाली दून एक्सप्रेस (13010) भी 22 और 23 जनवरी को लखनऊ से डायवर्ट होकर एमबीडीडी प्रतापगढ़ रेलवे स्टेशन होते हुए वाराणसी पहुंचेगी। वहां से अपने निर्धारित रूट होकर हावड़ा पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY