23 से 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा मानसून सत्र

0
278

उत्तराखण्ड विधानसभा का मानसून सत्र आगामी 23 से 27 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। विधानसभा में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधू के अलावा शासन और प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि करोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। पूरे विधानसभा को दिन में 2 बार सैनिटाइजेशन का कार्य किया जाएगा। प्रवेश लेने वाले विधायकों की थर्मल स्कैनिंग होगी। विधायकों के साथ कोई अन्य आगंतुक विधानसभा में प्रवेश नहीं कर पाएगा। इसके अलावा मीडिया को भी विधानसभा सत्र कवरेज की अनुमति नहीं होगी।

– प्रेमचन्द अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष

LEAVE A REPLY