युवक की हत्या कर शव जंगल में फंेका

0
261

देहरादून। संवाददाता। थाना नेहरूकालोनी क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस को खट्टा पानी, फोदोंवाला क्षेत्र दूधली मार्ग के जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला है। हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी निवेदिता कुकरेती और एसपी सिटी प्रदीप राॅय मौके पर पहुंचे। शव की शिनाख्त कर पुलिस अंदेशा जता रही है कि हत्या की गई है। पुलिस मृतक के सार्थियों का पता लगा रही है

 

बता दे कि पुलिस को सूचना मिली की एक अज्ञात शव दूधली के जंगलों में पड़ा है। मौके पर एसएसपी और एसपी सिटी फोर्स के साथ पहुंचे। प्रथम दृष्टा शव को देखकर यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि मामला हत्या का है। पुलिस काफी मस्कत के बाद मृतक की पहचान पता लगा पाई।

 

मृतक का नाम एजाज अहमद पुत्र नौशाद अहमद निवासी मोहल्ला दरबार, थाना कैराना, जिला शामली, उत्तरप्रदेश प्रदेश हाल निवासी कारगी बंजारवाला उम्र 23 वर्ष के रूप में दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामलें की जांच में जुटी है।

 

 

LEAVE A REPLY