कप्तान के तेवर तल्ख, चार को किया सेस्पेंड

0
469

देहरादून। संवाददाता। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती ने रायपुर क्षेत्र में अवैध खनन को रोकने में नाकामी और खननमाफियाओं के साथ मिलीभगत के चलते चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कप्तान ने हाॅल ही में हुई अपराध बैठक में सभी पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश नहीं किया जाएगा।

इसके बावजूद भी रायपुर पुलिस क्षेत्र में हो रहे खनन पर रोक नहीं लगा सकी है। साथ ही पुलिस की खननमाफियाओं से मिली भगत की बात भी सामने आई है।

जिसके चलते कप्तान ने प्रदीप चैहान, प्रभारी निरीक्षक थाना रायपुर, उपनिरीक्षक शरद सिंह, थाना रायपुर, कांस्टेबल मोहित शर्मा, थाना रायपुर सहित कांस्टेबल प्रीतम बंगारी थाना रायपुर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY