25 से 27 जून तक झमाझम बारिश के आसार, अधिकतर इलाकों में छाए बादल, बदरीनाथ हाईवे बंद

0
215

मौसम विज्ञानियों के अनुसार 25 से लेकर 27 जून तक राजधानी दून और आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश के आसार हैं। वहीं, अगले 24 घंटे में राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं और दून में गुरुवार की सुबह से ही उमस से लोग परेशान हो गए हैं।हरिद्वार में तड़के 3 बजे बारिश हुई। अब मौसम साफ है और धूप निकली है। डोईवाला में आसमान में बादल छाए हैं, यहां मौसम ठंडा है। रुद्रप्रयाग जिले में सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं, उमस भरी गर्मी हो रही है। केदारनाथ में मौसम सुहावना है।बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग फरासू के समीप मलबा आने से सुबह छह बजे से अवरुद्ध है। जिस कारण श्रीनगर-रुद्रप्रयाग के बीच यातायात बाधित हो गया है।

मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिल रहा है

उत्तराखंड में मानसून की सक्रियता के बावजूद मौसम का अजीबोगरीब मिजाज देखने को मिल रहा है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में तापमान में बढ़ोतरी के चलते बुधवार को अपराह्न चार बजे थंडरस्टॉर्म जोन सक्रिय हो गया। इसके चलते न सिर्फ तेज हवाएं चलीं, वरन कई इलाकों में बारिश भी हुई।

हालांकि, तेज हवाओं के साथ बारिश का नजारा थोड़ी देर ही देखने को मिला। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि राजधानी दून और आसपास के इलाकों में तापमान में वृद्धि के साथ ही थंडरस्टॉर्म गतिविधियां बार-बार देखने को मिल रही हैं। दूसरी ओर तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसके चलते गर्मी से जूझ रहे लोगों को थोड़ी राहत मिली। हालांकि, तेज हवाओं और बारिश से बिजली के तार टूटने के साथ ही जंफर उड़ गए।

इससे बसंत विहार, इंदिरानगर, कारगी चौक, आईएसबीटी, माजरा, डालनवाला, राजपुर रोड, देहराखास, टीएचडीसी कॉलोनी, प्रेमनगर, कैंट एरिया, बल्लीवाला, बल्लूपुर, चकराता रोड, राजपुर रोड समेत कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। तेज हवाओं और बारिश का दौर थमने के बाद बिजली विभाग के इंजीनियरों ने टूटे तारों को जोड़कर और जंफर ठीक कर बिजली आपूर्ति को बहाल किया।

LEAVE A REPLY