पुष्कर सिंह धामी बुधवार दोपहर ढाई बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ कैबिनेट के कुछ सदस्यों को भी शपथ दिलाई जा सकती है। शपथ ग्रहण समारोह देहरादून के परेड मैदान में होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय नेता शामिल होंगे।
नजर आएगी उत्तराखंडी संस्कृति की झलक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उनकी मंत्री परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में उत्तराखंडी संस्कृति की झलक नजर आएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सांस्कृतिक दल मांगल गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत करेंगे।
पांच एलईडी स्क्रीन पर होगा सजीव प्रसारण
संभावित भीड़ को देखते हुए आयोजन स्थल के चारों और बड़ी पांच एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएंगी। इनमें शपथ ग्रहण समारोह का सजीव प्रसारण दिखाया जाएगा, जिससे हर कोई इस आयोजन से सीधे जुड़ सके। इसके अलावा आयोजन स्थल से लेकर लैंसडौन चौक तक स्पीकर भी लगाए गए हैं।
मंच के पीछे उतरेगा प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर
मुख्य मंच के पीछे बड़ा स्थान खाली छोड़ा गया है। यहां तीन हेलीकाप्टर को खड़ा करने का स्थान बनाया गया है। यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, जिस हेलीकाप्टर से आएंगे उसे खड़ा किया जाएगा।
परेड मैदान में लगाई गईं 20 हजार कुर्सियां
परेड मैदान आने वाले लोगों की पुलिस जांच कर रही है। आयोजन स्थल पर अतिथियों के लिए 20 हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा पांच हजार व्यक्तियों के खड़े होने का स्थान भी छोड़ा गया है। माना जा रहा है कि आयोजन में तकरीबन 25 हजार व्यक्ति उपस्थित हो सकते हैं।