देहरादून। संवाददाता। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि की प्रथम अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता में आइटीएम के सिद्धांत ममगाईं ने पुरुष एकल वर्ग का खिताब कब्जाया। महिला वर्ग में डीडी कॉलेज की उन्नति विजेता बनी। आइटीएम के तत्वावधान में दून स्पोर्टस ऐकेडमी बल्लूपुर में चल रही प्रतियोगिता में एकल वर्ग के फाइनल खेले गए। पुरुष एकल वर्ग में आइटीएम के सिद्धांत ने आइएमएस रुड़की के दिवाकर को सीधे सेटों में 21-13 व 21-16 से हराकर खिताब जीता। महिला वर्ग में डीडी कॉलेज की उन्नति ने साईं इंस्टीट्यूट की करिश्मा को 21-11 व 21-17 से पराजित कर खिताब हासिल किया।
समापन पर मुख्य अतिथि एचएनबी गढ़वाल मेडिकल एजुकेशन विवि के कुलपति प्रो. सौदान सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस दौरान श्री देव सुमन उत्तराखंड विवि के कुलपति प्रो. डॉ. यूएस रावत, विवि के सदस्य सचिव खेल डॉ. हेमंत जोशी, आइटीएम के चेयरमैन निशांत थपलियाल, प्राचार्य विनोद खन्ना, देबोलीन हजारिका, शहजाद अहमद, चीफ रेफरी आशीष पतंजलि, आशीष शर्मा, सतीश लोधी आदि मौजूद थे।