26 नवंबर तक बदल सकते हैं सीटीईटी के लिए परीक्षा केंद्र

0
123

देहरादून। यदि आपने इस बार सीटीईटी (सेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट) के लिए आवेदन किया है और उत्तराखंड या इससे बाहर अपना परीक्षा केंद्र चाहते हैं तो आपके पास 26 नवंबर तक का समय है। सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद) ने सीटीईटी के लिए करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। परीक्षा के लिए उत्तराखंड में चार समेत देशभर में 135 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा 31 जनवरी 2021 को प्रस्तावित है।

यहां देखें परीक्षा केंद्रों की लिस्ट

आवेदक सीबीएसई द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट राज्यवार  www.ctet.nic.in में देख सकेंगे। परीक्षा केंद्र में ऑनलाइन करेक्शन के लिए 17 से 26 नवंबर तक का समय होगा। इससे पहले यह तिथि 16 नवम्बर निर्धारित की गई थी।

उत्तराखंड में चार शहरों में होगी परीक्षा

उत्तराखंड में सीटीईटी के लिए चार केंद्र बनाए गए हैं। जिनमें देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, श्रीनगर गढ़वाल शामिल हैं।

23 केंद्र बढ़े

सीबीएसई ने सीटीईटी परीक्षा के लिए पूर्व में देशभर में 112 परीक्षा केंद्र बनाए थे। जिसके बाद अब इन्हें बढ़ाकर 135 कर दिया गया है।

इसलिए दिया मौका

नोटिफिकेशन जारी करते हुए सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा केंद्र बढ़ाने और करेक्शन विंडो ओपन करने की मुख्य वजह कोरोना के बीच हो रही इस परीक्षा में अभ्यर्थियों की सुरक्षा है। परीक्षा के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके इसके लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है।

LEAVE A REPLY