28 सितंबर को रक्षमंत्री राजनाथ IMA में दो सुरंगों का करेंगे वर्चुअल शिलान्यास

0
262

देहरादून। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को आइएमए देहरादून में बनने वाली दो टनल का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। इसको लेकर आइएमए कमांडेंट लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नेगी ने मुख्यमंत्री आवास में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुलाकात की। इस दौरान सीएम ने बताया कि केंद्र सरकार से दोनों सुरंगों के लिए 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को आइएमए में बनने वाली दो सुरंगों का वर्चुअल शिलान्यास करेंगे। यह शिलान्यास आइएमए में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की उपस्थिति में दोपहर बाद साढ़े तीन बजे किया जाएगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आइएमए में दो सुरंगों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 45 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल चुकी है। दोनों टनल (अंडरपास) बनेंगे। एक आर-पार जाने के लिए और एक आने के लिए।

परेड के दौरान आइएमए में सुरक्षा की दृष्टि से राज्य सरकार और सेना को भी चिंता रहती थी। इसलिए रक्षा मंत्री से दो सुरंगों के लिए अनुरोध किया गया था, जिस पर उन्होंने जल्द ही अपनी सहमति दे दी। इसके लिए सीएम रावत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। इन सुरंगों के बनने से परेड के दौरान लोगों को आवाजाही की जो दिक्कतें होती थी, उसका भी समाधान होगा। इसके लिए सेना और जनता लंबे समय से मांग कर रही थी।

जीवनगढ़ से हरबर्टपुर को जोड़ने वाले कैनाल रोड की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय हो रही है। डाकपत्थर मार्ग से लेकर पालिका बस स्टॉप तक मार्ग जगह-जगह से क्षतिग्रस्त है। बताते चलें कि कैनाल रोड को विकासनगर बाजार के बाईपास के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसी कारण बाजार की भीड़ से बचने के लिए काफी संख्या में यहां आने वाले लोग वाहन इसी बाईपास पर छोड़कर ही बाजार में में काम निबटाते हैं।

 

LEAVE A REPLY