द्वितीय विश्वयुद्ध के योद्धा कैप्टन चंद्र बहादुर कारकी का निधन

0
108


देहरादून। संवाददाता। वयोवृद्ध बुद्धिजीवी समाजसेवी एवं द्वितीय विश्वयुध्द योद्धा आ. प्र. कै. चंद्र बहादुर कारकी का आज प्रातः अपने निवास स्थान गढ़ी कैंट में निधन हो गया वे 92 वर्ष के थे।

कैप्टन कार्की के पुत्र दीपक कार्र्की ने बताया कि वे 9 गोर्खा रेजिमेंट से आनरेरी कप्तान के पद से रिटायर हुए थे। उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध में भी अपनी वीरता दिखाई थी। वे भनटान आर्र्मी के प्रथम भारतीय प्रशिक्षक भी रहे। कै. कार्की सेवा निवृत्ति उपरांत समाज सेवा के कार्यक्रमों में लगे रहे। वह बेहद मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे। उनका निधन समाज के लिये अपूर्णीय क्षति है।

LEAVE A REPLY