दून में 36 हजार से ज्यादा को उज्जवला योजना का लाभ

0
197


देहरादून। संवाददाता। देहरादून जिलें में 36 हजार से ज्यादा गरीब महिलाओं को भारत सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरण किए जा चुके हैं। ये दावा इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर व उज्ज्वला योजना के नोडल अधिकारी सुधीर कश्यप ने प्रेसवार्ता के दौरान किया।

गुरुवार को सब्जीमंडी स्थित सत्यशील गैस एजेंसी के यहां हुई प्रेसवार्ता के दौरान सुधीर कश्यप ने कहा कि उज्ज्वला योजना के शुभारंभ से वर्ष 2018 तक देहरादून जनपद में 36,899 गरीब महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरण किए गए हैं। इनमें से 24, 832 ऐसे उपभोक्ता हैं जिन्होंने लोन की सुविधा लेते हुए कनेक्शन लिया। कश्यप के अनुसार दून जनपद में वर्ष 2016 में गैस कनेक्शन की संख्या 4, 84, 930 थी। जो कि अब 5,79, 735 तक पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र ने इस योजना का विस्तार करते हुए सभी गरीब परिवार को इसमें शामिल किया है।

जिसके पास अभीतक गैस कनेक्शन नहीं है उसे उज्ज्वला के तहत कनेक्शन दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि 97 प्रतिशत उपभोक्ता अब गैस रीफिलिंग करा रहे हैं। प्रधानमंत्री एलपीजी पंचायत अभीतक 152 जगह आयोजित किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2014 तक जनपद में मात्र 49 गैस एजेंसियां थी, अब 70 गैस एजेंसियां हैं। बहुत जल्द सात और नई गैस एजेंसियां खोली जाएंगी।

LEAVE A REPLY