देहरादून। संवाददाता। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के शोषण के विरोध मे उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन प्रदेश भर मे 8 और 9 जनवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल करने जा रही है। शुक्रवार को प्रेस क्लब मे मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड संयुक्त ट्रेड यूनियन्स समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि सरकार का मजदूर विरोधी चरित्र साफ दिख रहा है। केंद्र सरकार श्रम कानूनों मे ऐसे संशोधन कर रही है जिससे मजदूरों के अधिकारों का हनन हो रहा है, सरकार प्रत्येक विभाग मे श्रमिकों के शोषण करने पर आमदा है।
प्रांतीय महामंत्री, ईंटक हीरा सिंह बिस्ट ने कहा कि सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों से आक्रोशित ट्रेड यूनियनस ने हड़ताल का ऐलान किया है। बिस्ट ने कहा कि भारत सरकार संस्थानों और उपक्रमो का निजीकरण करने मे लगी हुई, इधर महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है। उन्होंने कहा कि सरकार का मजदूर विरोधी चरित्र तब और ज्यादा देखने को मिल रहा है जब समान काम के लिये समान वेतन और लाभ जैसे वास्तविक मुद्दों को मौजूदा सरकार गंभीरता से नही ले रही है।