पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश

0
286


देहरादून। लोगों से पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुसिल ने मामले में नोएडा से सात लोगों को गिरफ्तार किया। एक आरोपित को पुलिस पहले की गिरफ्तार कर चुकी थी। अभी तक कुल आठ लोग गिरफ्तार हो चुके हैं।

देहरादून एसएसपी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अनिल सिन्घवाल नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की थी। उसमें उसने बताया था कि 2014 से पॉलिस के नाम पर उससे एक खाते में रुपये जमा कराए जा रहे थे। जो करीब 10 लाख रुपये हो गए हैं। ठगी का पता चलने पर पुलिस से शिकायत की। इस पर थाना रानीपोखरी में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू कर दी गई।

पुलिस ने मामले में महेश लाल पुत्र विजय लाल निवासी फटगली पोस्ट बमराडी जिला बागेश्वर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि नोएडा में एक गिरोह काम कर रहा है। इस पर बीती रोज पुलिस ने सात लोगों को नोएडा के सेक्टर 71 से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम दीपक सिह पुत्र सुभाष सिह निवासी ग्राम खकुडा तहसील सिकाररपुर जिला बुलंदषहर यूपी हाल ग्राम कुलेसेरा गौतमबुद्व नगर थाना कुलेसेरा यूपी, धर्मेंद्र कुमार पुत्र मिठन सिह निवासी ग्राम किनोनी पोस्ट रसूलपुर जिला मेरठ यूनी हाल निवासी आर-सी 283 खोडा कालोनी मन्त्रिका बिहार गाजियाबाद सेक्टर 57, मोहित पुत्र गुलाब सिह निवासी ग्राम भाईपुर तहसील अनूपराहर जिला बुलंदषहर यूपी हाल आधापुर सेक्टर 41 नोएडा थाना 39 नोएडा, आनंद पांडे पुत्र ध्रुव चंद्र पांडे निवासी ग्राम अखबर पुर गोडा यूपी हाल जगतपुरी ए 49/1 गली नं0 5 जगतपुरी एक्सटेंशन दिल्ली, दीपक कुमार पुत्र विजय सिह निवासी ग्राम इमलोर पोस्ट सीडीएफ थाना जम्मा जिला अलीगढ यूपी हाल सेक्टर 41 हंगापुर नियर बाय एमएलबी पब्लिक स्कूल नोएडा, सुधीर गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल गुप्ता निवासी ग्राम जलालाबाद यूपी हाल निवासी लक्ष्मी नगर निर्माण विहार दिल्ली, अक्षय कुमार गुप्ता पुत्र सुनील कुमार गुप्ता निवासी कस्बा व थाना कांसगंज जिला कन्नोज यूपी हाल निवासी 41 फ्लैट नं0 403 बिलिं्डग सेंडल बी सालीमार सिटी गाजियाबाद यूपी बताए। पुलिस ने उनके पास से नौ स्मार्ट फोन, आठ डेबिट कार्ड, चार क्रेडिट कार्ड और एक कार बरामद की।

LEAVE A REPLY